बदायूं, जून 21 -- सैदपुर, संवाददाता। विवाहिता की मौत के बाद मायके वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहेडिया के मजरा नवावपुरा का है। यहां के रहने वाले राजवीर उर्फ पिंकू की 20 साल की पत्नी प्रियंका मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि प्रियंका की शादी लगभग पांच साल पहले राजवीर के साथ हुई थी। वह काफी समय से बीमार चल रही थी और इलाज चल रहा था। मृतिका के पिता हरीराम ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने समय पर इलाज नहीं कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की ...