सहारनपुर, सितम्बर 12 -- एक विवाहिता का ससुराल में उत्पीड़न किया गया और गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के चलते मौत हो गई। मृतका के भाई ने इसके लिए उसके पति सहित दो को जिम्मेदार ठहराते हुए थाना सदर बाजार में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला हकीकत नगर निवासी मनीष ढींगरा के मुताबिक उसकी बहन नीना की शादी सन 2003 में पंकज कामरा निवासी रुड़की, जनपद हरिद्वार के साथ हुई थी। आरोप है कि नीना का ससुराल में दहेज के लिए उत्पीड़न किया गया। कई बार दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से भी निकाल दिया गया था। विवाहिता के भाई के मुताबिक, बीमार होने पर मायके वालों ने ही जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया। गंभीर बीमारी के चलते उसे हायर सेंटर भी रेफर किया गया। फिर ससुराल के लोग नीना को समझौता कर साथ ले गए। मगर फिर उसकी देखरेख नहीं की गई और उत्प...