एटा, मई 22 -- विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पिता ने ससुरालीजनों के विरूद्ध तहरीर दी है। आरोप लगाए है कि दहेज की खातिर ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं सूचना देने के बाद भी कोई भी ससुरालीजन नहीं आया। पिता ने दामाद सहित अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध तहरीर दी है। कोतवाली अलीगंज के गांव जहांगीपुर निवासी मुन्नालाल ने तहरीर देते हुए बताया कि बेटी मीना की शादी तीन फरवरी को प्रदीप उर्फ संदीप निवासी दलीपपुर थाना औंछा मैनपुरी के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में बेटी से दहेज में 5 लाख रूपये, सोने की लर, अंगूठी की मांग करते थे, जिसे लेकर कहासुनी होती थी। 19 मई को बेटी मीना ने बताया कि पति प्रदीप उर्फ संदीप, उसके घरवालें दहेज के लिये प्रताडित करते है। जिसके कारण बेटी गुमसुम सी रहती थ...