सीतापुर, जुलाई 14 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शादी के चार महीने बाद ही दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की मौत के बाद ससुरालीजन शव को सीएचसी में छोड़कर फरार हो गए। सीएचसी पहुंचे मृतका के भाई ने पति, सास-सदरपुर, देवर व उसकी पत्नी व दो ननद समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन को मार डालने का आरोप लगाया है। सीएचसी पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। महमूदाबाद के बनेहरा बीरबल के रमेश चंद्र ने अपनी बेटी सीमा यादव (23) की शादी सात मार्च को पुरवा रेवान के शोभित सिंह पुत्र अंबर यादव से की थी। शादी में पांच लाख की नकदी समेत 10 लाख का दहेज दिया था। शादी के दौरान हो कार की मांग को लेकर ससुरालीजन ने हंगामा किया था किंतु नाते-रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद बारात विदा हो गई थी। मृतका के भाई हरिश्चंद्र ने ...