बदायूं, अगस्त 15 -- क्षेत्र के गांव हथिनी भूड़ में गुरुवार रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीन माह पहले हुई शादी के बाद अचानक हुई इस घटना से परिजनों में आक्रोश फैल गया। गांव के रहने वाले सुनील की शादी तीन महीने पहले बरेली जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव चंदनपुर निवासी सलोनी से हुई थी। गुरुवार रात करीब 9 बजे सलोनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पति सुनील ने घटना की सूचना ससुराल पक्ष को दी, तो वहां से पहुंचे परिजनों ने ससुराल में हंगामा काट दिया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। सूचना पर थाना मूसाझाग पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...