प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 19 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। घर के भीतर संदिग्ध हालात में घायल हुई विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वाले हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। एसओ ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोहंडौर के कोनी धर्मापुर निवासी असलम का निकाह 2016 में कंधई के वारीखुर्द निवासी वहाब की बेटी खालिदा बेगम से हुआ था। असलम सउदी अरब में रहता है। वह इस बीच घर आया है। खालिदा को तीन साल की बेटी है। शनिवार सुबह वह घर के भीतर ही संदिग्ध हालात में घायल हो गई। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन उसकी मौत हो चुक थी। जानकारी मिलते ही मायके के लोग पहुंचे और शौहर सहित अन्य ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना प...