बदायूं, फरवरी 27 -- विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई पर ससुरालियों ने हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले पति सहित सभी ससुरालिया फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बुधवार देर शाम इलाके के गांव अढौली निवासी अभिषेक मौर्य की 20 वर्षीय पत्नी मंजू की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। गांव वालों के माध्यम से मौत की सूचना पर इलाके के गांव बरामालदेव से पहुंचे मायके वालों पर भी ससुरालियों ने हमला कर दिया। मायके वाले मंजू के हाथ की नश काटने के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। बरामालदेव के रहने वाले हरविलास ने बताया कि 15 माह पूर्व उन्होंने अपनी पुत्री मंजू की शादी अढौली निवासी अभिषेक से की थी। उनकी बेटी को ससुराल वाले आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताणित करते थे। बु...