पीलीभीत, जुलाई 4 -- बरखेड़ा। विवाहिता की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चर्चा है कि विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव नगरा फिजा निवासी मुनीश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी देव कुमारी ने बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देव कुमारी लंबे समय से बीमार थी। बीमारी से तंग आकर बुधवार को देव कुमारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिवार वालों ने उसे बीसलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वाले शव को लेकर गांव लौट आए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। परिवा...