बलरामपुर, जुलाई 6 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिसहना में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता अलख राम वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करा कर ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृत विवाहिता के पिता अलखराम वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सीमा वर्मा का विवाह 11 जून 2023 को स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिसहना निवासी अमरनाथ कटियार पुत्र शारदा प्रसाद कटियार के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले चार पहिया वाहन व पांच लाख नकदी की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि पति व अन्य लोग सीमा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शनिवार रात उनके दामाद के पिता शारदा प्रसाद ने उन्हें सूचना दी कि सीमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने यह भी बताया कि वे लोग सीमा को लेकर उतरौला के ...