उन्नाव, मई 16 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के बैगांव गांव की रहने वाली विवाहिता की बुधवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पहुंचे पिता ने सास पर दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर दो डॉक्टर के पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने डॉक्टर ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित कराया है। क्षेत्र के बैगांव गांव के रहने वाले अजय की नौ फरवरी 2023 को दो साल पहले मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली गांव के रहने वाले रामदयाल की बेटी मोनी के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ माह बाद अजय विदेश चला गया था। अजय दो साल से कुवैत में है। घर पर पत्नी म...