आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर गांव में विवाहिता की मौत की घटना में पुलिस ने पति, ससुर सहित चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बरदह थाना क्षेत्र के कोहरौली गांव निवासी मंगला प्रसाद सिंह की बेटी सावित्री की शादी वर्ष 2016 में दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर गांव निवासी संतोष सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करते थे। दहेज की मांग को लेकर उसे पीटते थे। 16 नवंबर को पति संतोष, ससुर सुभाष सिंह, देवर मुकेश सिंह और मुकेश की पत्नी प्रिति सिंह और ननद सावित्री ने मिलकर प्रताड़ित किया। जिससे तंग आकर सावित्री ने जहरीला प...