बुलंदशहर, जून 22 -- संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना पहासू क्षेत्र के गांव नागलिया केलावली निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी गिरजा की शादी विगत 18 फरवरी को गांव फराना निवासी उपदेश के साथ हिन्दू रीति रिवाज से की थी। गिरजा ने उन्हें बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति समेत अन्य ससुरालिजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि पति उपदेश कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करता था। जबकि सास राजवती और ननद गीता अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। प्रताड़ना से परेशान गिरजा ने शुक्रवार देर रात अपने मायके फोन करके बताया कि आप लोग जल्दी आ जाओ यह लोग प...