समस्तीपुर, मार्च 16 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव में एक नवविवाहित महिला का गला में फंदा डाल कर हुई मौत। मृतिका की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव निवासी मुकेश सहनी की पत्नी उजाला कुमारी (22) के रूप में बताई गई। घटना की सुचना पर मृतका के मायका वाले घटहो थाना के खेतापुर गांव से पहुंचकर हंगामा करने लगे। इसकी सुचना पर उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे मायके वालों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतिका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए। मामले में मायके वालो ने बताया कि विगत दो वर्ष पुर्व उजाला की शादी भगवानपुर कमला गांव निवासी मुकेश कुमार सहनी के साथ किया गया। विगत दो महीनों से उजाला के पति मुकेश सहनी व उसके परिवार वाले दहेज के लिए प...