बदायूं, जून 19 -- बदायूं, संवाददाता। करीब 15 दिन पहले फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली रजनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को फंदे पर लटकाकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग यानी फंदे से लटककर मौत होना पाया गया है। मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नसरौल गांव का है। यहां के रहने वाले राजेंद्र की पत्नी रजनी उर्फ रजनेश ने 15 दिन पहले ससुराल से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तब उनका इलाज चल रहा था। जब तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिवार के लोग उन्हें चंदौसी ले गए। रजनी की मौत के बाद उनके मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज में ...