कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा खास निवासी 20 वर्षीया नवविवाहिता की मौत के मामले में मृतका की मां सरोज देवी के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है l खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली पोखरा टोला निवासी राजेंद्र गोंड अपनी बेटी पूजा उर्फ प्रियंका की शादी नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिसवा खास टोला निवासी छेदी गोंड के लड़के मुकेश गोंड से छह माह पूर्व किया था l दो माह पूर्व किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने के बाद मामला थाने तक पहुंचा था l समझौता के बाद वह मायके से ससुराल आई थी l एक माह पूर्व मृतका का पति मुकेश परिवार की भरण पोषण के लिए बाहर कमाने चला गया है l मृतका पूजा कई बार पति से साथ रखने की जिद करती थी l शुक्रवार को विवाहिता का शव...