जौनपुर, जुलाई 17 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद ख्वाजापुर गांव में बुधवार की रात विवाहित बेटी का शव महाराष्ट्र के पूना शहर से एंबुलेंस से पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात उसका शव ससुराल पक्ष के लोग लेकर आए। रात में ही गोमती नदी तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के पिता का आरोप है कि दस लाख दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। उन्होने पति, सास, ससुर सहित पांच के खिलाफ नामजद तहरीर खुटहन थाने में दी है। गांव निवासी रमेश चंद्र श्रीवास्तव का आरोप है उसने अपनी बेटी आंचल का विवाह इसी थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी सुनील श्रीवास्तव के पुत्र निखिल के साथ करीब सात महीने पहले किया था। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान उपहार दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सास, ससुर, पति, देवर और ननद उसे प्रताड़ित करती रही...