फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता की बीमारी से मौत हो गई। मायके वाले आए तो ससुरालियों ने उनसे झगड़ना शुरू कर दिया। खबर मिलने पर पुलिस भी यहां पहुंच गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आई। भीकनपुर मेघपुर निवासी 25 वर्षीय राजवती पत्नी अमन कुमार काफी समय से बीमार चल रही थी। ससुरालीजनों का कहना है कि उसका कई जगह उपचार भी कराया। उपचार के दौरान राजवती की शनिवार को मौत हो गई। बेटी की मौत का पता चलते ही उसके पिता थाना अरांव के शादीपुर निवासी जवाहर सिंह अपने परिवार के साथ शाम को ससुराल पहुंच गए। पिता का आरोप है कि विवाहिता के ससुरालीजनों ने मायके पक्ष के लोगों को बेटी का चेहरा भी नहीं देखने दिया। बेटी को देखने की बात करने पर ससुरालीजन झगड़ने पर आमादा हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...