बुलंदशहर, जनवरी 31 -- क्षेत्र के गांव धौरऊ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। गुरुवार को गांव कुढ़ेनी थाना रामघाट निवासी राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच वर्ष पूर्व उसकी पुत्री चीनू 23 वर्ष की शादी गांव धौरऊ निवासी मुकेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की मांग करके मारपीट करते थे और मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी देते थे। गुरुवार को सुबह गांव के पड़ोसी के द्वारा चीनू की हत्या की जानकारी मिली। मामले की सूचना मिलते ही सीओ डिबाई शोभित कुमार,नायब तहसीलदार अक्षय दयाल मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़त...