मऊ, नवम्बर 30 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी बुजुर्ग के मठिया मुहल्ले में शनिवार को एक विवाहिता का पंखे के हुंक से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुकुरहा गांव निवासिनी 25 वर्षीय आरती की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व घोसी कोतवाली अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग के मठिया गांव निवासी मनोज राजभर से हुई थी। पति मनोज राजभर गुजरात में रहकर प्राईवेट नौकरी करता है। घटना के समय परिजन घर से बाहर थे, जिससे घटना की जानकारी उन्हें नहीं हो पाई। घटना के बाबत मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए परेशान करने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतका की बहन चंद्रकला ने बताया...