हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 23 -- यूपी के मैनपुरी में दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मही में शराब पीने का विरोध करने पर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव फांसी पर लटका दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुरालीजन घर छोड़कर भाग निकले। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ घटना की तहरीर पिता की ओर से दी गई है। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मही निवासी 25 वर्षीय शिवानी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता जर्मन सिंह निवासी ग्वालटोली ने बताया कि चार साल पहले उसकी पुत्री शिवानी की शादी नगला मही निवासी बीटू यादव के साथ हुई थी। बीटू शराब पीने का आदी है। उसकी पुत्...