पीलीभीत, अप्रैल 26 -- माधोटांडा। थाने में दी गई तहरीर में गांव शाहगढ़ की सुखदीप कौर ने कहा कि उसकी शादी 2020 में बसंतपुर नौनेर के रंजीत सिंह के बेटे से हुई थी। आरोप है कि ससुराली पांच लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हैं। आरोप है कि पति की दो बहनें भी अभद्र व्यवहार करती हैं । भाई की दूसरी शादी कराने की बात कही है। आरोप है कि 25 अप्रैल सुबह सात बजे पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने तहरीर पर पति के अलावा ससुर रंजीत सिंह, सास मंजीत कौर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...