सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- भदैंया, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सजैया लोहरामऊ गांव की रहने वाली एक महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट, गहने-कागजात हड़पने और जिंदा जलाने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता परवीन बेगम पत्नी शफीक अहमद की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने 27 अगस्त को तहरीर देकर बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे उसे ससुरालीजनों ने जमकर प्रताड़ित किया। आरोप है कि पति शफीक अहमद, जेठ रजमान पुत्र नफीस, जेठान कनीजा, मोनी, कमरुल, देवर आजाद, जेठ शकील, जेठ का बेटा सद्दाम, जेठ का बेटा अरमान, ननद सइदा, नीमर और सास जिन्नातुननिशा ने मिलकर उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने विवाह में मिला उसक...