मोतिहारी, सितम्बर 19 -- कल्याणपुर,निसं। सिसवा खरार पंचायत के वार्ड नंबर 16 में मंगलवार की रात विवाहिता की हत्या करने का आरोप मृतका के नैहर वाले ने लगाया है। भोपतपुर थाना क्षेत्र के बझिया निवासी नंदू पासवान की पुत्री सोनी कुमारी(23) की शादी सिसवा खरार निवासी निकेश पासवान से वर्ष 2019 में हुई थी। मृतका को एक पुत्री भी है। पड़ोसी की सूचना पर नैहर वाले बुधवार की सुबह पहुंचे। वहां देखा कि सोनी कुमारी बिछावन पर मृत पड़ी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतका का पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है। ससुराल वाले सभी घर छोड़कर फरार थे। सिसवा खरार पहुंचे नैहर वाले मृतका के परिवार वालों को आरोपित कर रहे थे। मृतका सोनी की मां अनिला देवी ने बताया कि सुबह सूचना मिली तो वे लोग आये। उनकी पुत्री ने फोन...