गिरडीह, जुलाई 7 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के टुनमलकी की 26 वर्षीय विवाहिता गायत्री देवी की शनिवार शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया। घटना के बाद मृतका के भैंसूर राजू यादव ने प्वायजन खाने की सूचना मृतक की मां लेदा के गादी निवासी पतवा देवी को दी। कहा कि आपकी बेटी ने प्वायजन खा लिया है। जहां सूचना मिलते ही मायके वाले थाना पहुंचे तो देखा कि गायत्री का शव एम्बुलेंस में पड़ा हुआ है। मायके वाले शव देखकर भड़क गए और छाती पीट पीटकर रोने लगे। मृतक की मां पतवा देवी ने थाना में आवेदन देकर भैसूर राजू यादव, गोतनी एवं राजू के भाई किसुन यादव आदि पर प्वायजन खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाया है। दिए गएआवेदन में बताया गया है कि हमलोग वर्ष 2017 में हिन्दू रीति रिवाज से तीन लाख पचास हजार रुपए नगद देकर ...