फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दौलताबाद गांव में एक विवाहिता फंदे पर लटकी मिली। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने मायके से दहेज में कार न लाने पर विवाहिता के साथ मारपीट की थी। उसकी हत्या की गई है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मथुरा के गांव सुरीरकलां गांव निवासी वीरेंद्र सिंह ने अपनी बेटी प्रीति की शादी छह मार्च 2024 को दौलताबाद गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से विवाहिता को परेशान किया जा रहा था। इस पर मायके वाले भी मदद कर रहे थे। दहेज की मांग के लिए विवाहिता के साथ मारपीट भी की जाती थी। बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि जब उसकी बेटी को बेटी हुई तो उसके दामाद ने एक लाख ...