मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- थाना पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत 9 के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर तीन तालाक देकर घर से निकालने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर निवासी विवाहिता रूबीना ने थाना प्रभारी शरद मलिक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाह 12अप्रैल 20को बजरूद्दीन पुत्र आबिद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। पिता ने विवाह में खानपान और उपहारों में 12लाख रुपए खर्च किए थे। भाई बहन, भाभी आदि के कहने में आकर पति विवाह से पहले के हंसी खुशी के बहन के देवर के साथ खिंचें हुए फोटो को दिखाकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे। 15अप्रैल को मारपीट कर तीन तालाक देकर कमरे में बंद कर दिया। पड़ोसियों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहु...