गंगापार, सितम्बर 6 -- इलाके की एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के रमना मानी उमरपुर निवासी रमाशंकर ने अपनी बेटी रिंकी की शादी जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा गांव के सराय आना देव निवासी धीरज वर्मा से की थी। रिंकी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। इस मामले में प्रतापगढ़ न्यायालय में शादी विच्छेदन का मुकदमा विचाराधीन है। पीड़िता वर्तमान में अपने मायके में रह रही है। इस दौरान उसके पति धीरज वर्मा ने फोन कर उसके पिता को गालियां दीं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...