उन्नाव, जून 21 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के गिरवरखेड़ा गांव के रहने वाले निवासी नरपति की पुत्री सीमा ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी शादी 17 मई 22 में सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवगांव निवासी विनीत पुत्र जगन्नाथ के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए मारपीट करने लगे और घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह मामा के यहां आ गई। इस बारे में इंस्पेक्टर प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर पति समेत तीन ससुरालीजनों पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...