मेरठ, मई 8 -- मेरठ। इंचौली में दहेज के लिए विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी गई। पीड़िता के परिजनों ने इंचौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने विवाहिता के पति पर तीन लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। बुधवार को मृतका के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत की है। लोहियानगर निवासी शकील ने बताया उनकी बेटी गुलफ्शा की शादी इंचौली निवासी जाहिर से 12 साल पहले हुई थी। जाहिर तीन साल से सऊदी में ड्राइवर की नौकरी कर रहा है। गुलफशा की 11 अप्रैल को मौत हो गई। परिवार वालों को सूचना मिली तो वे ससुराल पहुंचे। उन्होंने देखा गुलफशा का शरीर नीला पड़ा था। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और 12 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। बुधवार को पीड़ित परिवार ...