बदायूं, अक्टूबर 13 -- सहसवान, संवाददाता। विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर टप्पा गांव का है। यहां के रहने वाले हुकुम सिंह की पत्नी मुन्नी देवी 29 वर्ष ने घर में किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे हुकुम सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं। वह पड़ोस के गांव हजमपुर में लेटर की सरिया बांधने गए थे। शाम करीब 8 बजे ज...