मुरादाबाद, मई 24 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में विवाहिता के गले में दुपट्टा का फंदा डालकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। महानगर की मोहल्ला सराय गुलजारीमल थाना कोतवाली मुरादाबाद निवासी सलीम अहमद ने बताया कि मेरी पुत्री अमरीन की शादी तीन माह पूर्व जुनैद निवासी मोहल्ला सुंदर नगर पीपलसाना के साथ हुई थी, बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी शनिवार को 2 बजे वीडियो कॉल पर हमें बताया कि मेरे ससुराल वाले मुझे मारपीट रहे हैं, जब हम लोग पीपलसाना पहुंचे, तो देखा कि मेरी बेटी को मार दिया गया है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शब सील करके मुख्यालय भेज दिया गया। अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...