कटिहार, नवम्बर 21 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दिया। हत्या का आरोप मृतका के परिजनों ने मृतका के पति पर लगाया है। घटना के बाद से पति फरार है। घटना की सूचना पर बारसोई एसडीपीओ अजय कुमार थानाध्यक्ष के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का आरोप पति फरार हो गया है। हत्यारोपी को गिरफ़्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। घटना को लेकर बताया जाता कि आबादपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी मौसमी कुमारी(22) की शादी आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी में हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे का जन्म हुआ था। पति और पत्नी के बीच बेहतर तालमेल था। मगर पिछले तीन माह से दोनों के बीच विवाद चल रहा है। विवाद के कारण के बारे म...