बदायूं, अक्टूबर 13 -- विवाहिता के फंदा लगाकर मौत के मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर की गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच तेज कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव ऐपूरा निवासी सर्वेश देवी पत्नी अंगद ने थाना उघैती में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी शोभा की शादी 22 फरवरी 2025 को भुसाया गांव निवासी गुड्डू पुत्र गंगाधर के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष के लोग गुड्डू, गंगाधर, रतिराम और सुमन अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग को लेकर शोभा को लगातार प्रताड़ित करते रहे। सर्वेश देवी के मुताबिक सात अक्टूबर को गर्भवती शोभा को पति गुड्डू ने यह कहते हुए ...