बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता चित्रकूट की विवाहित युवती को हरियाणा के युवक के हाथों 1.38 लाख रुपये में बेचने और जबरन विवाह करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी के सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। अभी आरोपी युवती की मां व भाई फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। चित्रकूट की रहने वाली विवाहिता की शादी कुछ साल पहले बिहार में हुई थी। वह कुछ दिन पहले अपनी ससुराल से मायके आई थी। पैसे के लालच में मां व भाई ने युवती का सौदा कर दिया। 20 नवंबर को बबेरू के रहने वाले बिचौलिए के माध्यम से मां व भाई ने विवाहित बेटी को हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम वासपुर निवासी कृष्ण कुमार के हाथों बांदा में लेकर 1.38 लाख रुपये में बेच दिया। मां व कृष्ण कुमार ने युवती को डरा धमकाकर उसी दिन शादी करा दी। इसके बाद विवाहिता को बबेरू में बिचौलिए के यह...