मुजफ्फर नगर, जून 29 -- भोपा थाना क्षेत्र के मोरना निवासी सुरेश ने बताया कि उसकी बेटी ज्योति की शादी लगभग नौ माह पूर्व मोनू प्रजापति निवासी मेघाखेडी मुज़फ्फरनगर के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालजन ज्योति के साथ मारपीट व अतिरिक्त दहेज की मांग कर मानसिक उत्पीड़न करने लगे। ज्योति तंग व परेशान होकर अपने मायके आकर रहने लगी। इसके बाद ससुराल वालों ने ज्योति की कोई खैर खबर नहीं ली। बीते दिसम्बर माह मे लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था, जिसमें वर पक्ष द्वारा पीडि़त पक्ष को साढ़े छ: लाख की रकम का देना तय हुई थी, किन्तु कुछ समय बाद ससुरालजनों द्वारा तय की गयी रकम को देने से इनकार कर दिया गया, जिससे ज्योति गहरे सदमे व मानसिक तनाव में रहने लगी। बीते माह 25 मई को उसकी मृत्यु हो गई। पिता ने ज्योति की मौत का ज़िम्मेदार ससुरालजनों को मा...