लखनऊ, नवम्बर 4 -- कांटा करौंदी गांव की एक विवाहिता की मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मायके वालों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक, गोसाईंगंज के मोहरीखुर्द मायके वालों ने सूचना दी कि निगोहां के कांटा करौंदी में व्याही बेटी मनीषा की मंगलवार को पीजीआई इलाके में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद ससुराल पक्ष शव को अपने घर ले गया है। निगोहां पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मनीषा मायके में थी। इस दौरान बीमार होने पर मायके पक्ष के लोगों ने ही पीजीआई के एक निजी अस्पताल मे...