प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। अल्लापुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हुई है। परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल में हंगामा करने के लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची जार्जटाउन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ की कुंडा निवासी शिवम द्विवेदी की 25 वर्षीय शालिनी द्विवेदी से एक साल पहले शादी हुई थी। पांच मई को शहर के एक सरकारी अस्पताल में आपरेशन से विवाहिता को एक बच्चा हुआ था। वहीं, 15 मई को एकाएक शालिनी के पेट में दर्द शुरू हुआ इसके बाद परिजन अल्लापुर के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर आईसीयू में भर्ती कर दिया। मृतका के भाई सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि इलाज के नाम पर दो दिन में ही चार लाख रुपये वसूल लिए और...