मऊ, जनवरी 10 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर निवासिनी विवाहिता आरती राजभर ने मायके आजमगढ़ जनपद के अवाव में विगत 17 अक्तूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने घोसी कोतवाली में पति और सास के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया था। पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित पति और सास को मुखबिर की सूचना पर आजमगढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...