हापुड़, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता का ससुराल पक्ष के लोगों ने उत्पीड़न किया। आरोप है कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर तीन सोशल मीडिया आईडी पर वायरल कर दी। आरोपियों ने पीड़िता के बच्चों को छीन कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 24 नवंबर 2017 को उसका विवाह बागपत जनपद के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। पीड़िता के परिजन ने अपनी सामर्थ के अनुसार अच्छी शादी की थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग मानसिक यातनाएं दे रहे हैं। पति का उसके परिजन भी साथ दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसकी अश्लील वीडियो बना रखी है जिसे पर तीन लोगों की आईडी पर सोशल मीडि...