प्रयागराज, मई 2 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के सण्डवा गांव में गुरुवार को हुई विवाहिता आरती साहू की मौत के बाद शुक्रवार को उसका शव पोस्टमार्टम से आने पर मायके पक्ष के लोगों ने मीरजापुर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। आरोप लगाया कि आरती की हत्या की गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। जाम के दौरान मृतका के मायके और ससुरालपक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। दरोगा के सामने ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते रहे। मूलरूप से मऊ, कर्वी के कालूराम का पूरा पटोरी (कटारिहा) निवासी सोनू हेला पुत्र पराग हेला का परिवार आईटीआई कंपनी गेट के समीप किराए के घर में रहता है। बताया गया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व सोनू ने महुआरी आईटीआई कंपनी के समीप रहने वाले राजकुमार साहू की बेटी आरती साहू को प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गया था। पिछले चार महीने से वह औद्योगिक ...