लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता जानकीपुरम सेक्टर-तीन में मंगलवार को विवाहिता मानसी मिश्रा (25) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगा तहरीर दी है। जानकीपुरम के मिर्जापुर निवासी शिव बालक के मुताबिक बेटी मानसी मिश्रा (25) की शादी पांच वर्ष पहले ई रिक्शा चालक सूरज कुमार मिश्रा के साथ की थी। शिव बालक का आरोप है कि मानसी का पति सूरज, ससुर दरबारी लाल, सास ज्ञानी देवी, देवर मनीष और सतीश दहेज के लिए अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस के मुताबिक परिवार वालों ने बताया कि मानसी घर के तीसरे मंजिल पर रहती थी। मंगलवार सुबह 11 बजे मानसी अपने दो वर्षीय बेटे कुणाल को अपनी सास को देकर कमरे में चली आई। काफी देर बाद भी कमरे से न निकलने पर उसका देवर मनीष उसे देखने गया तो मानसी पंखे से फंदे के सहारे...