मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मड़िहान। स्थानीय थाना क्षेत्र के हर्दी खुर्द गांव में रविवार शाम विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकने का आरोप लगाया है। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दिनेश ने अपनी पुत्री 21 वर्षीय वंदना की शादी छह माह पूर्व मड़िहान के हर्दी खुर्द गांव के हड़ौरा मजरा निवासी विनय से हुई थी। दो माह पहले वंदना अपने मायके गई थी। शनिवार को ही मायके से ससुराल आई थी। रविवार देर शाम वंदना अपने कमरे में थी। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजन परेशान हो गए। घरवालों ने जब रोशनदान से कमरे में देखा तो वंदना फंदे पर लटकी हुई थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारे और गांव में ही डाक्ट...