बुलंदशहर, जून 30 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 35 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसके कुछ देर बाद पड़ोस में रह रहे युवक ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव माना जा रहा है। क्षेत्र के गांव उटरावली निवासी 35 वर्षीय रीना पत्नी गंगा प्रसाद का रविवार शाम कमरे में शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत के बाद घर के बराबर में बकरा फार्म में काम करने वाले 23 वर्षीय करन पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम मलकपुर थाना अनूपशहर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। करन पिछले कई सालों से गांव उटराव...