बगहा, मार्च 2 -- चौतरवा, एक संवाददाता। चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा में शनिवार की सुबह हुई विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद विवाहिता का शव गांव में पहुचते ही लोगों में उदासी छा गई और उसके घर पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घर परिवार में मातम छा गया। दूसरी तरफ विवाहित की मौत मामले में विवाहिता के पिता ने नौ लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुवे थाना में आवेदन दिया है। थाना में एफआईआर दर्ज करने को लेकर दिये आवेदन में मृतका तमन्ना प्रवीण के पिता ने बताया की उसने अपनी पुत्री की शादी 7 फरवरी 2022 को इरशाद आलम के पुत्र सैयदमान अंसारी से किया था। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा महंगा फर्नीचर व बाइक की मांग दहेज स्वरूप किया जाने लगा तथा मेरी पुत्री पर दबाव बनाया जाने लगा। लड़की के पिता अब्दुल कलाम ने बता...