गिरडीह, अगस्त 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा में 15 अगस्त को विवाहिता का शव एक कुआं से बरामद किया गया है। वह पिछले तीन दिनों से गायब थी। कुआं से शव बरामदगी के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के भाई के द्वारा इस संबंध में बगोदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है। संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी हत्या कर उसे कुआं में डाल दिया गया है। कुआं में डालने के पूर्व उसके शरीर पर गर्म पानी या तेल डालने की संभावना व्यक्त की जा रही है। चूंकि उसके शरीर में बड़ा-बड़ा फोड़ा निकला हुआ था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का नाम कोमल कु...