साहिबगंज, जून 21 -- विवाहिता का शव अमरूद पेड़ से लटका मिला, केस साहिबगंज। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा में अमरूद पेड़ से एक विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल में हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है। मुफस्सिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस को मामले के खुलासे के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका बिहार के भागलपुर जिला के एकचारी थाना क्षेत्र के खबासपुर के उचितलाल मंडल की पुत्री अंजू देवी(21) है। विवाहिता की मां ने बताया कि बीते गुरुवार की रात उसका दामाद कैलाश मंडल ने मोबाइल पर कॉल कर घटना की सूचना दी । इस सूचना पर हाजीपुर दियारा स्थित पुत्री की...