झांसी, फरवरी 14 -- झांसी। गांव में चल रहे भण्डारे में गई विवाहिता का गांव के युवक ने बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। रक्सा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 फरवरी को वह पति के साथ गांव परासई में खातीबाबा मंदिर में चल रहे भण्डारे में गई थी। देर शाम करीब 8.30 बजे वह भण्डारा खाकर वह पत्तल फेकने मंदिर के बाहर गई, तभी गांव के दीपनारायण यादव पुत्र जमुना प्रसाद ने उसे उसका बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया। शोर मचाने पर कई लोग एकत्रित हुए तो वह आरोपित उसका हाथ छोड़कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...