देवरिया, दिसम्बर 1 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गौरकोठी के गोसाई टोला में रविवार की भोर में कमरे में फंदे से लटका विवाहिता का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मायके पक्ष ने विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। गांव की रहने वाली गुंजन गिरि (28) पत्नी अभिषेक गिरि रात को भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो गई। भोर में फाटक नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फाटक तोड़ा तो अंदर का नजारा देख अवाक रह गई। गुंजन का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। गुंजन को ए...