सहारनपुर, नवम्बर 26 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता पर ससुराल वालों ने कहर बरपाया। उसका उत्पीड़न करते हुए जब भी ससुरालिए घर से बाहर जाते तो उसे ताले में बंद कर घर पर ही छोड़ जाते। पीड़िता ने आरोपी ससुरालयों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। कस्बा छुटमलपुर की महाराणा प्रताप कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी निवासी मेघा पुरी पुत्री संजय पुरी के मुताबिक उसकी शादी 8 जून 2023 को आयुष उर्फ आशु अरोड़ा निवासी पानीपत, हरियाणा के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में नगदी, सोने चांदी और अन्य सामान देकर परिजनों ने 17 लाख रुपए खर्च किया था। विवाहिता का आरोप है कि कार की मांग करते हुए ससुरालिए उसका उत्पीड़न करने लगे और उसे मारपीट कर भूखा रखा जाता। यहां तक कि जब भी ससुराल वाले कहीं बाहर जाते तो उसे घर में ही ताला लगाकर बंद कर जाते। 22 ज...