हापुड़, अप्रैल 18 -- दहेज में दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता का चुन्नी से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपियों ने केवल पहने हुए कपड़ों में ही विवाहिता को मायके वालों के साथ घर से निकाल दिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरावा निवासी पीड़िता कोमल त्यागी ने बताया कि 11 मई 2022 को उनकी शादी गांव बोजा पटेलनगर निकट शिव मंदिर जिला गाजियाबाद निवासी शिवम त्यागी के साथ हुई थी। माता पिता ने उसकी शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से पति शिवम, ससुर संजय, सास रीना, ननद पूजा व रुचि खुश नहीं थे। दहेज में दस लाख रुपये की अतिरिक्त मांगकर आरोपी उनका उत्पीडऩ करने लगे...